कल्याणी में बनेगा लॉजिस्टिक हब मिलेंगी दस हजार नौकरियां : मित्रा

पूर्वी भारत का सबसे बड़ा बिजनेस टू बिजनेस (बी2बी) व्यापार शिखर सम्मेलन 'सीडब्ल्यूबीटीए पूर्वी भारत व्यापार शिखर सम्मेलन-2019' का सोमवार को औपचारिक उद्घाटन हुआ. अनुपस्थिति में भी लाइव संदेश के माध्यम से द कंफेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रेड एसोसिएशन (सीडब्ल्यूबीटीए) के शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में देश में सबसे बड़ी वेयरहाउसिंग सुविधा है. इस क्षेत्र में लॉजिस्टिक हब बनने के लिए बंगाल तैयार है. फ्लिपकार्ट कल्याणी में एक लॉजिस्टिक हब स्थापित करने को एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर काम कर रहा है, जो बंगाल में 10,000 नौकरी देगा. राज्य सरकार ने लॉजिस्टिक हब नीति भी तैयार की है. 
उन्होंने कहा कि भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान को साल दर  साल व्यापार में 15 प्रतिशत विकास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा  वर्तमान व्यापार 10.05 बिलियन यूएस डॉलर हुआ है, जो अगले तीन सालों में 15  बिलियन यूएस डॉलर तक का लक्ष्य है. मौके पर ट्रेड कमिशनर व एमएसएमई एंड इंडस्ट्रीज विभाग की सेक्रेटरी वंदना यादव ने कहा कि बंगाल देश में चौथा सबसे बड़ा आर्थिक रूप से लाभदायक राज्य है, जो विशाल उपभोक्ता आधारित राज्यों में शामिल है.

More videos

See All