कांग्रेस में छिड़ी एक व्यक्ति, एक पद पर बहस, आमने-सामने आए गहलोत और पायलट समर्थक

राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जंग और तेज हो गई. गहलोत समर्थक कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने सरकार और संगठन में दो पदों पर काबिज नेताओं को राहुल गांधी का अनुसरण करने की सलाह दी. मांग की कि या तो वे मंत्री पद छोड़े या पार्टी संगठन का पद. ये बवाल तब शुरू हुआ जब गहलोत मंत्रीमंडल में शामिल एक मंत्री ने संगठन का जिला अध्यक्ष का पद छोड़ने की पेशकश की. हालांकि पायलट समर्थक मंत्रियों ने संगठन का पद छोड़ने से साफ इनकार कर दिया.

राजस्थान में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रही जंग खत्म होने का नाम ले रही है. सोमवार को गहलोत समर्थक पार्टी के सीनियर नेता और विधानसभा में पार्टी के सबसे सीनियर विधायक भंवरलाल शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी का अनुसरण राजस्थान में भी कांग्रेस नेता करें. वे या तो मंत्री पद छोड़े या संगठन का पद. निशाने पर पायलट और उनकी टीम थी. पायलट उप मुख्यमंत्री भी है, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी.

More videos

See All