यातायात विभाग की लापरवाही में फंसे धर्मेंद्र प्रधान, शहर से बाहर थी कार, मगर हो गया चालान

 
यातायात विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से आम जनता तो परेशान होती ही है, लेकिन इस बार केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इसका शिकार हो गए। दरअसल विभाग के कर्मचारियों ने केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की टोयोटा कार का ई-चालान दिखाते हुए उसकी कॉपी घर भेज दी। यह चालान 25 जनवरी को किया गया, जबकि उस दिन उनकी कार शहर में थी ही नहीं।

गुरुवार को मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के ड्राईवर ने यातायात विभाग के कार्यालय में ट्रैफिक एसपी अनिल कुमार झा से गलत चालान की शिकायत की। जांच में पता चला कि असल में चालान किसी वैगन आर कार का किया गया था, जिसका नंबर प्लेट सीएवाई से शुरू होता है। जबकि केंद्रीय मंत्री की कार का नंबर सीएटी से शुरू होता है। 
विभाग के कर्मचारी ने गलती से वाई की जगह टी लिख कर चालान कर दिया। गाड़ी की बाकी संख्या समान होने के कारण चालान की कॉपी केंद्रीय मंत्री के नाम बन गई। हालांकि विभाग ने इसे अपनी गलती मानते हुए बाद में चालान को रद्द कर दिया।

More videos

See All