राजबब्बर से नाराज़ प्रियंका गांधी, कहा- पार्टी की बदतर हालत के लिए वही ज़िम्मेदार!

प्रियंका गांधी ने सोमवार को राहुल गांधी के दिल्ली स्थित आवास 12 तुगलक लेन में उत्तर प्रदेश से आये तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कहा कि जल्द ही राज्य में नया संगठन बनाया जाएगा. प्रियंका ने कहा कि अब तक जिन कार्यकर्ताओं को नज़रंदाज़ किया जाता रहा है उनको अब ज़िम्मेदारी दी जाएगी.
प्रियंका ने 2022 के चुनाव की तैयारियों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया. एक कार्यकर्ता के नेताओं के काम न करने के आरोप और खासतौर पर प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की निष्क्रियता पर सवाल उठाने पर प्रियंका ने कहा, 'उन्होंने प्रदेश में कुछ नहीं किया जिससे स्थिति और बदतर हो गई".

साफ है कि न सिर्फ राजबब्बर पर गाज गिरने वाली है बल्कि राज्य में कांग्रेस भी बदलने वाली है. पार्टी में अब युवाओं को सबसे ज्यादा तरजीह दी जाएगी. महिलाओं और समाज के पिछड़े तबके के लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए मज़बूत क्षेत्रीय नेताओं को अहम ज़िम्मेदारी दी जाएगी.

प्रियंका को पूर्वी यूपी का महासचिव बनाये जाने के बाद भी पार्टी सिर्फ एक सीट ही जीत पाई, खुद राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार गए. पश्चिमी यूपी के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं लिहाजा देर सबेर पूरे यूपी की ज़िम्मेदारी प्रियंका को ही संभालनी होगी.
लोकसभा चुनावों में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं. राहुल के साथ ही राज्य स्तर पर भी इस्तीफों की बाढ़ सी आ गई. इसकी के कुछ दिनों बाद कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार मुश्किल पर पड़ गई. राहुल के इस्तीफे के बाद कर्नाटक कांग्रेस के कई नेता बागी हो गए और उन्होंने अपने इस्तीफे सौंप दिए. कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे के बाद कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार ने रणनीति के तहत अपने सारे विधायकों के इस्तीफे दिलवा दिए जिसके बाद से राज्य में उथल-पुथल की स्थिति कायम है.

वहीं राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है. पार्टी में फिलहाल नए अध्यक्ष के नाम पर मंथन लगातार जारी है.

More videos

See All