कश्मीर के राजनीतिक समाधान की जरूरत : पीडीपी

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीएडीपी) ने रविवार को कहा कि कश्मीर एक राजनीतिक मुद्दा है और इसका राजनीतिक समाधान किए जाने की जरूरत है। अहम विकासात्मक परियोजनाओं की घोषणा से राज्य में स्थाई शांति लाने में मदद नहीं मिलेगी। पीडीपी के नेता गुलाम नबी लोन हंजूरा ने यहां कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा,‘‘कश्मीर में अनेक मोर्चों पर वर्तमान स्थिति चिंताजनक है और संघर्षग्रस्त क्षेत्र में स्थिति सामान्य करने के लिए समग्र तथा व्यावहारिक दृष्टिकोण की जरूरत है।’’उन्होंने कहा कि इसके लिए सर्वश्रेष्ठ उपाय वही है, जिसकी वकालत पीडीपी दशकों से करती आ रही है। बातचीत, मेलमिलाप और विश्वास बहाली जैसे उपाय बदलाव लाने में मदद करेंगे। पीडीपी नेता ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इस वक्त की जरूरत यह है कि जनता की मुश्किलों को सामने लाया जाए क्योंकि सत्ता में बैठे लोग जनता की परेशानियों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

More videos

See All