चुनाव आते ही फिर जुबान पर छाया 'एसवाईएल' !

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए कहा है कि हम पाकिस्तान का पानी रोककर रहेंगे और एसवाईएल का नहीं छोड़ेंगे। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पाकिस्तान में जाने वाला पानी रोकने के लिए ही कई बांध परियोजनाएं शुरू की गई हैं जो अब जल्द पूरी होंगी और पाकिस्तान को जाने वाला पानी हरियाणा समेत अन्य प्रदेशों को मिलेगा।
सीएम ने कहा कि कि साऊ व लखवार बांध परियोजनाओं के सहारे भी 47 प्रतिशत पानी की समस्या दूर हो जाएगी। सीएम ने एसवाईएल को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि प्रदेश अपने हिस्से का एसवाईएल का पानी भी नहीं छोड़ेगा। इसमें सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप किया है और एसवाईएल की जल्द खुदाई हो सकती है जिससे हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिलना शुरू हो जाएगा।

सीएम मनोहर लाल रोहतक रोड नई अनाज मंडी में कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में संबोधित कर रहे थे। सीएम मनोहर लाल ने कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में पहुंचकर कार्यकर्ताओं पर फूलों की वर्षा करते हुए लोकसभा में पार्टी की जीत में उनका ही सबसे अहम योगदान होने की बात कही।

More videos

See All