कट मनी को लेकर भिड़े टीएमसी के दो गुट, दो कार्यकर्ता घायल

 आसनसोल के जामुड़िया थाना अंतर्गत सिद्धपुर इलाके में कट मनी को लेकर फिर बवाल हुआ. यहां टीएमसी के कुछ नेताओं पर इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए पैसे लेने का आरोप लगा है. इस आरोप के बाद शनिवार की शाम इलाके में एक सालिसी सभा बुलायी गयी.  जहां कथित तौर पर इंदिरा आवास योजना के नाम पर लाभुकों से ₹30000 कर लेने का अभियोग टीएमसी कार्यकर्ता अभिजीत पॉल पर लगाया गया. वहीं अभिजीत पॉल ने सालिसी सभा में इन आरोपों को खारिज कर दिया.  अभिजीत पाल का कहना है कि उसने यह पैसे कट मनी के तौर पर नहीं बल्कि लोगों से उधार लिये थे. 
इस सभा के समापन के बाद जामुड़िया दो नंबर ब्लॉक के सभापति मुकुल बनर्जी और दूसरे गुट के नेता यादव पाल के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई . इसमें कमलकांत पाल और नंदू गोड़ाई नामक दो टीएमसी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए पहले बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद से इलाके में तनाव है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

More videos

See All