मुख्यमंत्री को समाज के साथ-साथ पर्यावरण की भी चिंता : संजय सिंह

जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने शनिवार को कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पर्यावरण को लेकर बड़ी चिंता जतायी है. पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति को लेकर सभी दलों की बैठक बुलायी.
सूखा को लेकर विधानमंडल के सभी सदस्यों से सुझाव लिया और राय भी पूछी. उननको समाज के साथ पर्यावरण की भी चिंता रहती है. संजय सिंह ने कहा कि जो बिहार सोचता है, जो बिहार करता है, उसे देश फॉलो करता है. उन्होंने 2005 के बाद इसी नीति पर काम किया. उनकी महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक हर घर नल जल योजना का असर आम बजट 2019 में भी दिखा. केंद्र सरकार ने नीतीश सरकार की इन योजनाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है. 
केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'हर घर नल, हर घर जल' योजना को अपनाने की बात कही. वहीं नीतीश कुमार ने साफ कह दिया कि माता-पिता की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जायेगी. शिकायत पर जेल हो सकती है. बिहार सरकार की साइकिल और पोशाक योजना को तो दूसरे राज्य भी अपना रहे हैं. वहीं वृद्धजन पेंशन का लाभ लेने के लिए जाति और आय का बंधन नहीं रखा गया है.

More videos

See All