जब अचानक ही खेल के बीच 'कबड्डी-कबड्डी' करने लगे CM खट्टर, जानें क्या थी वजह

हरियाणा के हिसार के चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय की में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल कबड्डी की रेड का मजा लेते नजर आए. मौका था राज्यस्तरीय राहगिरी का. दरअसल, हरियाणा के तमाम जिलों में पिछले करीब ढाई साल से राहगीरी कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इसी दौरान एक जगह कबड्डी खेल देखते ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल अप्रत्याशित रूप से कबड्डी-कबड्डी करते हुए खिलाडियों के बीच मैदान में पहुंच गए और एक सांस में रेड मारकर वापस लौट आए. इसे देख खिलाड़ी ही नहीं, हर कोई दंग रह गया. 
इसी प्रकार सेल्फ डिफेंस की स्टाल पर आत्मरक्षा तकनीकों का प्रदर्शन कर रही बेटियों का भी मुख्यमंत्री ने न केवल हौसला बढ़ाया बल्कि उन्हें आत्मरक्षा की तकनीकों के बारें में भी बताया. मुख्यमंत्री ने बॉक्सिंग रिंग में उतरकर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया. वे महिलाओं के साथ मटका दौड़ में भी दौड़े. कुल मिलाकर राहगिरी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी खुद को शामिल होने से रोक नहीं पाएं. इस बीच हरियाणा के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की गई, वहीं कार्यक्रम में हरियाणा के कई अंतर्राष्ट्रीय लेवल के खिलाड़ी भी मौजूद रहे. 

More videos

See All