अतिथि के रूप में आएं कांवड़ यात्री, भजन कीर्तन करते हुए निकलें: योगी आदित्‍यनाथ

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कांवड़ यात्रियों की तुलना अतिथियों से की है। उन्‍होंने कहा कि जल्‍द ही सावन मास शुरू होने जा रहा है और कांवड़ यात्री अतिथि के रूप में आएं और भगवान शिव की भक्ति का गान करते हुए निकलें। सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा को अच्‍छे ढंग से संपन्‍न करने की जिम्‍मेदारी हम सभी की है। 

मुजफ्फरनगर के शुक्रताल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'हमारे पास, घर में, गांव में, क्षेत्र में जो आ गया, वह अतिथि है और अतिथि का मतलब ही होता है कि जो बिना बुलावे के आए। कांवड़ यात्री हम सबके अतिथि के रूप में आएं। भगवान शिव की भक्ति का गान करते हुए निकलें, भजन कीर्तन करते हुए निकलें।' 

उन्‍होंने कहा, '17 जुलाई से सावन का माह प्रारम्भ हो रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा बहुत अच्छे ढंग से संपन्न हो, यह प्रशासन और शासन के साथ हम सबकी भी जिम्मेदारी है। हम सब मिलकर इस कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ें और इसको एक नई ऊंचाई पर ले जाएं।' 

सीएम योगी ने कहा कि मुजफ्फरनगर वासियों और इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों का यह सौभाग्य है कि भागवत भूमि के साथ आपका इतिहास और अतीत जुड़ा हुआ है। आपके पूर्वजों की परम्परा जुड़ी हुई है, उस गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाने का कार्य हमारे ऋषि-मुनियों और संतों ने किया है। 

More videos

See All