अगले साल होंगे पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी किए

राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव वर्ष 2020 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जनवरी-फरवरी महीने में पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। विस्तृत कार्यक्रम दिसंबर के अंत तक घोषित किया जाएगा। इससे पहले नवंबर माह में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं। आदेशों के अनुसार जनवरी-फरवरी 2020 में राज्य में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को देखते हुए चुनाव से जुड़े जो अधिकारी तीन वर्ष से अधिक समय से अपने गृह क्षेत्र में पदस्थापित हैं वे 15 नंवबर, 2019 के बाद वहां नहीं रह पाएंगे। उससे पहले सरकार को उनके तबादले करने होंगे। 

मतदाता सूचियों की तैयारी से जुड़े अधिकारियों एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार आदि का तबादला पंचायत चुनाव वर्ष 2020 की मतदाता सूची का कार्य प्रारंभ होने से पूर्ण होने तक आयोग की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकेगा।

More videos

See All