त्रिपुरा में भाजपा ने ग्राम पंचायत के चुनाव में 86 फीसदी सीटें निर्विरोध जीतीं

भाजपा द्वारा विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को धमकी देने के आरोपों के बीच पार्टी ने त्रिपुरा के पंचायत चुनाव में 86 फीसद सीटें निर्विरोध जीत ली हैं. राज्य में पंचायत चुनाव के लिए 27 जुलाई को मतदान होना है. राज्य चुनाव आयोग के सचिव प्रसेनजीत भट्टाचार्य ने शनिवार को कहा, ‘ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों की कुल 6646 सीटों में से भाजपा ने 5,652 सीटें निर्विरोध जीत ली हैं.’
उन्होंने कहा कि अब ग्राम पंचायतों की 850 , पंचायत समितियों की 85 और जिला परिषदों की 80 सीटों के लिए मतदान होगा. त्रिपुरा में 591 ग्राम पंचायतों में 6111 सीटें, 35 पंचायत समितियों में 419 सीटें और आठ जिला परिषदों में 116 सीटें हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक भाजपा ने ग्राम पंचायत की सभी 6,111 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा है. इसमें से 5,278 सीटों पर किसी अन्य पार्टी के उम्मीदवार द्वारा पर्चा दाखिल नहीं करने की वजह से पार्टी ने इन सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज की है.

More videos

See All