हरियाणा सरकार का तोहफा, मेयर से लेकर इन सभी प्रतिनिधियों को मिलेगी पेंशन, जानें…

हरियाणा सरकार ने नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, नगर पालिका प्रधान व नगर परिषद प्रधानों को पेंशन का तोहफा दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अब से इन्हें भी पेंशन मिलेगी। शहरी निकाय संस्थाओं में भी बीते पांच चुनावों में बने मेयर से लेकर प्रधान को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा।
इस बारे में बताते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि सीएम खट्टर लगातार निकाय संस्थानों को मजबूती देने की तरफ कदम बढ़ा रहे है। साथ ही कहा कि इस पेंशन की योजना पर सीएम ने मोहर भी लगा दी है।
इसके मुताबिक नगर निगम के भूतपूर्व मेयर को चार हजार रुपये मासिक रूपए मिलेगा। साथ ही डिप्टी मेयर को दो हजार रुपये, सीनीयर डिप्टी मेयर को तीन हजार रुपये,  नगर परिषद प्रधान को दो हजार रुपये नगर पालिका प्रधान को 1500 रुपये महिना देने का फैसला लिया गया है।

More videos

See All