कार्यकर्ताओं की हत्याएं, पुलिसिया मदद से हिंसा फैलाने, गलत मामलों में भाजपा कार्यकर्ताओं को फंसाने का आरोप

लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर संसदीय क्षेत्र में बढ़ती राजनीतिक हिंसा, पुलिस की मदद से भाजपा कार्यकर्ताओं पर कथित हमले, हत्या और झूठे मामलों में कार्यकर्ताओं को फंसाने समेत कई मुद्दों को लेकर शनिवार को बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के नेतृत्व में बीजपुर थाने का घेराव किया गया.बीजपुर के विधायक शुभ्रांशु राय, भाजपा के बैरकपुर सांगठनिक जिला की अध्यक्ष फाल्गुनी पात्र समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. काफी देर तक समर्थकों ने थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया और बाद में थाने में ज्ञापन भी सौंपा.
मौके पर बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि पुलिस की मदद से तृणमूल इलाके में हिंसा फैला रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याएं की जा रही हैं. तृणमूल पुलिस के सहारे भाजपा ऑफिस को दखल कर रही है. पुलिस का डर दिखाकर तृणमूल दखल करना चाह रही है, लेकिन यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस को सतर्क करने आया हूं कि वे किसी का दास बनकर काम नहीं करें. पुलिस अपनी ड्यूटी सही और निष्ठापूर्वक करें. उन्होंने कहा कि जगदल में प्रभु साव के सिर पर रिवाल्वर सटाकर गोली मार दी गयी. परिवारवालों ने शिकायत भी दर्ज करायी है. 

More videos

See All