पटना में खुला टीसीएस का सेंटर, मिलेगा रोजगार

केंद्रीय कानून, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को पटना में टाटा कंसलटेंसी सर्विस   (टीसीएस) के सेंटर का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे बिहार में पांच हजार गांवों को डिजिटल विलेज बनायेंगे. 
देश में एक लाख डिजिटल विलेज बनाने का लक्ष्य है. पोस्टल और टेलीफोन विभाग भी इससे जुड़ेंगे.  मंत्री ने कहा कि पटना आने वाले दिनों में पूर्वी भारत का आइटी हब बनने जा रहा है. बिहार के गांव इ- काॅमर्स के आर्डर में देश के टॉप टेन क्षेत्र में शामिल हैं. डिजिटल भारत का मतलब तकनीक के माध्यम से देश को बदलना व आम आदमी के हाथ में डिजिटल की ताकत उपलब्ध कराना है. 
130 करोड़ लोगों में 123 करोड़ आधार हैं. 121 करोड़ मोबाइल यूजर हैं. इसमें 70 करोड़ के पास स्मार्ट फोन हैं. इ- गर्वनेंस से भ्रष्टाचार कैसे रुक रहा है इसके कई  उदाहरण दिये. कहा कि आधार और उससे जुड़ी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित है. ड्राइविंग लाइसेंस भी आधार से जोड़ने जा रहे हैं. इसके लिए कानून बदल रहे हैं.

More videos

See All