भारत के आगे झुका पाकिस्तान, गोपाल चावला को करतारपुर समिति और पीएसजीपीसी से हटाया

करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण को लेकर भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच रविवार को होने वाली दूसरे दौर की महत्वपूर्ण बैठक से ठीक पहले पाकिस्तान सरकार ने खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला को करतारपुर समिति और पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से हटा दिया है। भारत ने पहले ही बैठक में गोपाल सिंह चावला के खिलाफ विरोध दर्ज करवाने की चेतावनी दी थी। भारत ने इसकी पूरी तैयारी भी कर ली थी। भारत के दबाव के आगे झुकते हुए पाकिस्तान सरकार ने चावला समेत तीन खालिस्तान समर्थकों को इस समिति से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसे भारत की कूटनीतिक जीत मानी जा रही है।

इसी मुद्दे पर भारत ने पिछली बार इस बैठक को रद्द कर दिया था। ऐसा कर पाकिस्तान ने न केवल भारत के विरोध से बचने की कोशिश की है, बल्कि यह भी बताने का प्रयास किया है कि पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी खालिस्तानी समर्थकों से मुक्त है। 
 

More videos

See All