नवीन पटनायक बोले- भुवनेश्वर-दुबई के बीच सीधी उड़ान की जरूरत

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के लोगों में अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए बढ़ती मांग पूरी करने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से भुवनेश्वर से दुबई के बीच सीधी उड़ान शुरू करने का अनुरोध किया है.
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर कहा है कि चूंकि यहां यात्रियों की संख्या ज्यादा है, इसलिए भुवनेश्वर और दुबई के बीच एक सीधी उड़ान की जरूरत है. यह पत्र शनिवार को मीडिया के सामने जारी किया गया.
पटनायक ने पत्र में लिखा, 'अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए ओडिशा के लोगों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मैं आपसे एयर इंडिया या अन्य किसी एयरलाइंस से भुवनेश्वर और दुबई के बीच सीधी उड़ान की शुरुआत करने का अनुरोध करूंगा.'

More videos

See All