संसद में भाजपा सांसदों के झाड़ू लगाने पर, उमर अब्दुल्ला का तंज, हेमा मालिनी के लिए कही ये बात

मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने शनिवार को संसद में चलाए गए स्वच्छता अभियान में भाग। हाथों में झाड़ू लेकर हेमा मालिनी ने अन्य सांसदों के साथ संसद भवन के प्रवेश द्वार व उसके आसपास सफाई अभियान चलाया। मीडिया की ओर से इस कार्यक्रम को कवर किया गया और सोशल मीडिया पर इसका खूब प्रचार-प्रसार भी हुआ।
संसद भवन में सांसदों द्वारा चलाए गए इस स्वच्छता अभियान पर चुटकी लेते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि संसद भवन देश का सबसे साफ-सुथरा स्थान है। विशेषकर जब संसद भवन में सत्र जारी हो, ऐसे में मुझे यह समझ में नहीं आता कि सांसद संसद भवन में स्वच्छता अभियान चलाकर क्या संदेश देना चाहते हैं।
इससे पूर्व उन्होंने हेमा मालिनी के स्वच्छता अभियान के दौरान खींचे गए फोटो पर भी चुटकी ली। उन्होंने फोटो पर ट्वीट करते हुए कहा कि मैडम भविष्य में इस तरह के समारोह में भाग लेने से पहले प्राइवेंट में झाड़ू पकड़ने और उसे चलाने की प्रेक्टिस अवश्य कर लें। इस तरह झाड़ू लगाने की तकनीक से मथुरा स्वच्छता की ओर ले जाना संभव नहीं है। 

More videos

See All