आरएसएस की शाखा पर 'हमले' को बीजेपी ने बताया अंतरराष्ट्रीय 'साजिश', पुलिस ने नकारा

राजस्थान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखा के दौरान विवाद मामले में पुलिस ने दो लोगों को न्यायिक हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना पूर्वनियोजित नहीं थी और यह तत्कालीन हालात में दोनों पक्षों में संघर्ष के बाद घटित हुई। वहीं भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने हमले को अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा बताया है। 
गौरतलब है कि राज्य के बूंदी जिले में बुधवार को पार्क में प्रवेश के दौरान आरएसएस के कार्यकर्ताओं की कुछ लोगों से झड़प हो गई थी। आरएसएस कार्यकर्ता अपनी नियमित शाखा के लिए पार्क में आए थे। इस दौरान उन्होंने वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों के समूह को जगह खाली करने को कहा। आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये लोग संघ की शाखा में गड़बड़ी पैदा करने के लिए वहां मौजूद थे। बीजेपी एमएलए मदन दिलावर ने मामले को विधानसभा में उठाते हुए कहा कि यह आरएसएस पर हमला करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है। 

More videos

See All