हरदोई के बीजेपी MLA श्याम प्रकाश बोले-साक्षी से शादी का विरोध करे दलित समाज

बरेली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी की शादी के मामले में हरदोई से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश विवादित बयान दिया है. उन्होंने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर बरेली प्रकरण को लेकर पोस्ट डाली है. श्याम प्रकाश ने लिखा, 'जो लोग विधायक की बेटी द्वारा दलित से शादी के विषय पर मीडिया, टीवी डिबेट में विधायक की गलती बता रहे हैं. उनकी बेटी या बहन जिस दिन किसी दलित के साथ के साथ भाग कर शादी करेगी, उस दिन उनको बाप के दर्द और समाज में बेइज्जती का एहसास हो जाएगा. इस अधेड़ व्यक्ति ने पूरे दलित समाज तथा दोस्ती और विश्वास को कलंकित करने का काम किया है. पूरे दलित समाज को इसका विरोध और बहिष्कार करना चाहिए.' बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश यहीं नहीं रुके और आगे लिखा, 'जिस तरह देश के सिख, खालिस्तान और आतंकवाद के विरोध में खड़े हुए पंजाब और आसपास के राज्यों से आतंकवाद खत्म हो गया, उसी प्रकार जिस दिन देश के देश भक्त मुस्लिम ईमानदारी से आतंकवाद के विरूद्ध खड़े हो जाएंगे, देश से आतंकवाद और आतंकवादी खत्म हो जायेंगे.'

More videos

See All