बीजेपी सरकार के तहत नागरिकों की निजता पर गंभीर आघात पहुंच रहा है- रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर नागरिकों का निजी डेटा बेचने का शुक्रवार को आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी शासन में निजता पर गंभीर आघात पहुंचाया जा रहा है. कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ 'बिग ब्रदर' देख रहे हैं बल्कि उनके करीबी दोस्त भी नजर रख रहे हैं.
पढे़. कर्नाटक में फिर शुरू हुई 'रिसॉर्ट की राजनीति', विश्वास मत से पहले विधायकों को रिसॉर्ट में ले जाया गया

उन्होंने ट्विटर पर कहा, “बीजेपी सरकार के तहत नागरिकों की निजता पर गंभीर आघात पहुंच रहा है. सरकार ने चुपचाप से आपके ड्राइविंग लाइसेंस का डेटा निजी कंपनियों को बेच दिया है जो उनके व्यावसायिक फायदों के लिए इसका दुरुपयोग कर सकते हैं. न सिर्फ ‘बिग ब्रदर’ देख रहे हैं बल्कि उनके करीबी दोस्त भी नजर रख रहे हैं.” उन्होंने ये आरोप लगाते हुए एक खबर का हवाला दिया जिसमें सरकार पर नागरिकों के डेटा देना का आरोप लगाया गया है.

More videos

See All