रांची-टाटा हाइवे निर्माण में देरी पर एनएचएआई को फटकार

रांची-टाटा हाइवे निर्माण में देरी पर हाईकाेर्ट ने गुरुवार काे एनएचएआई काे फटकार लगाई। जस्टिस अपरेश कुमार सिंह और जस्टिस एके चाैधरी की खंडपीठ ने लेटलतीफी पर नाराजगी जताते हुए कहा-फेंका-फेंकी से काम नहीं चलेगा। हाइवे निर्माण में अफसराें की जिम्मेदारी तय करें।
खंडपीठ ने एनएचएआई काे कार्ययाेजना तैयार कर समय-सीमा के भीतर काम पूरा करने का निर्देश दिया। कहा-प्राेजेक्ट की निगरानी का दायित्व एक वरीय अधिकारी काे दें और इसकी जानकारी काेर्ट काे दें। खंडपीठ ने पूछा कि सड़क निर्माण के चाराें फेज का काम अब तक शुरू क्याें नहीं हाे पाया। एनएचएअई ने बताया कि मशीनें मंगाने और बरसात के कारण देरी हुई। इस पर काेर्ट ने कहा कि यह बहानेबाजी है। काेर्ट ऐसी दलील नहीं सुनना चाहती।

More videos

See All