जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की गतिविधियों को तेजी देंगे गुलाम नबी आजाद

प्रदेश कांग्रेस जम्मू कश्मीर में भाजपा की नाकामियों को मुद्दा बनाकर विधानसभा चुनाव में कामयाब होने के लिए जोर लगाएगी। भाजपा के अधूरे वादों को लेकर लोगों के बीच जाकर उनका समर्थन हासिल करने के प्रयास होंगे। प्रदेश इकाई ने जुलाई के दूसरे पखवाड़े में जिला स्तर पर गतिविधियों को तेजी देने की तैयारी की है। पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद अगले सप्ताह जम्मू आ आ रहे हैं। रणनीति बनाने के लिए जम्मू में होने वाली बैठकों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीए मीर व अन्य वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार इन बैठकों में राज्य के राजनीतिक हालात, कांग्रेस के समक्ष चुनौतियां व उनसे निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस इस समय राज्य में कठिन दौर से गुजर रही है। पार्टी संसदीय चुनाव में खाता नहीं खोल पाई है। उस पर कई नेता भी बागी तेवर दिखाते हुए अन्य राजनीतिक पार्टियों का रुख कर रहे हैं। गत दिनों राजौरी के दरहाल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद इकबाल मलिक के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र की लगभग पूरी कांग्रेस भाजपा में शामिल हो गई है। ऐसे हालात में जल्द होने वाली बैठक में पार्टी को विधानसभा चुनाव में सशक्त बनाने के लिए आगे की रणनीति बनेगी।
 

More videos

See All