CM की कुर्सी पर फिर बहस छिड़ी, बसपा MLA ने कहा- गहलोत ही जनता के दिल की आवाज

उदयपुरवाटी से बसपा विधायक राजेन्द्र गुढ़ा ने शुक्रवार को एक बार फिर राजस्थान में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर चल रही कथित खींचतान पर सियासत को गर्मा दिया है. विधायक गुढ़ा ने कहा है कि राजस्थान का सीएम तो राजस्थान की मिट्टी का ही होना चाहिए, और वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. राजस्थान के हर हिस्से से हर समाज की यह आवाज थी कि गहलोत ही सीएम बनें, अशोक गहलोत जनता के दिल की आवाज थी. उन्होंने कहा कि हम बसपा के सभी 6 विधायक अशोक गहलोत के साथ हैं और पूरे 5 साल गहलोत के साथ रहेंगे.

कर्नाटक और गोवा में राजनीतिक घमासान के बाद राजस्थान में भी कांग्रेस में उठापटक के बीजेपी नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक गुढ़ा ने गहलोत को समर्थन देने के साथ ही सीएम की कुर्सी को लेकर सियासत को भी हवा दी है. हालांकि पिछले दो दिन से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद इस मसले पर खुलकर बोल रहे है और जनता या सियासत से जुड़े लोगों को संदेश देना चाह रहे हैं कि सीएम की कुर्सी के असली हकदार वे ही हैं.

More videos

See All