दिन में तीन तरह के हो सकते हैं बिजली के टैरिफ, जानिए मोदी सरकार का क्या है नया प्लान

केंद्र की मोदी सरकार बिजली सप्लाई को बेहतर कर ग्राहकों को बड़े बिजली कट से बचाने के लिए बड़े कदम उठाने की तैयारी में है. पावर मिनिस्टर आरके सिंह ने CNBC आवाज़ के साथ हुई खास बातचीत में यह जानकारी दी है. उनका कहना है कि दिन में तीन तरह के पावर टैरिफ हो सकते हैं. वहीं, सुबह, दोपहर और शाम को बिजली की अलग-अलग दर होंगी. रात की बिजली की दर अभी जितनी है उससे ज्यादा नहीं होगी.

पावर सप्लाई ठीक नहीं होने पर रद होगा लाइसेंस- आरके सिंह का कहना है कि अगर किसी एरिया में जितने ग्राहक है और उनको पूरी सप्लाई के लायक डिस्कॉम बिजली नहीं खरीदता हैं तो लाइसेंस रद हो जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि तय समय में ट्रांसफर नहीं लगाए जाते हैं तो उस पर पेनल्टी लगेगी और ये पैसा कंज़्यूमर के खाते में जाएगा.

More videos

See All