मुश्किल वक्त में साथ छोड़ने वाले बागियों की कांग्रेस में कभी नहीं होगी ‘वापसी’

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में कुछ ठीक नहीं है. राहुल गांधी से लेकर कई पदाधिकारियों ने इस्तीफों की झड़ी लगा दी है. यहां तक कि कई नेताओं ने पार्टी का दामन तक छोड़ दिया है. ऐसे में अब हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने अहम बयान दिया है.
प्रदेश कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले कांग्रेसी बागियों को कड़ा संदेश देते हुए कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि जिन लोगों को पार्टी की वजह से मान-सम्मान और पद मिले, आज वही लोग पार्टी से बगावत कर रहे हैं ऐसे मौका प्ररस्त लोगों की पार्टी में कभी भी वापसी नहीं होगी.
प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने शिमला नगर निगम की जाखू से पार्षद अर्चना धवन के भाजपा में शामिल होने के सवाल का जवाब देते हुए हैरानी जताई कि जिसे कांग्रेस ने पार्षद बनाया आज वही पार्षद भाजपा में शामिल हो गई.
कुलदीप सिंह राठौर ने हैरानी जताते हुए कहा कि जिन लोगों को कांग्रेस के कारण पहचान मिली और पार्टी ने बहुत कुछ ऐसे लोगों को दिया बावजूद इसके वह आज पार्टी छोड़ रहे है.

More videos

See All