इंवेस्टर समिट: शाह की ‘हां’ लाएगी शहर के औद्योगिक विकास की नई सुबह, इन दो प्रस्तावों का हुआ चयन

औद्योगिक विकास को रफ्तार देने के लिए शहर से एक बार फिर करोड़ों के निवेश प्रस्ताव की फाइलें तैयार हैं। 28-29 जुलाई को लखनऊ में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में मेरठ से फिलहाल 130 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव जा चुका है। 28 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह से एमओयू को हरी झंडी मिलते ही शहर में निजी औद्योगिक क्षेत्रों के विस्तार व इकाईयों के विकास की राहें और भी आसान हो जाएंगी।प्रदेश सरकार द्वारा फरवरी 2018 में इंवेस्टर समिट कर उद्यमियों को आगे बढ़ने की जरा सी राह दिखाते ही उद्यमियों का साहस दोगुना हो गया। प्रदेश के साथ मेरठ के उद्यमियों को भरोसा हो गया कि अब वक्त आ गया है, जब वे अपने उद्योगों को विस्तार देने की सोच सकते हैं। उद्योगों के विकास व विस्तार के लिए उनका उत्पीड़न नहीं होगा। इसी दिशा को आगे बढ़ाते हुए 28-29 जुलाई को लखनऊ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन है। इंवेस्टर समिट के बाद सरकार एक बार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कर चुकी है। यह दूसरी जीबीसी है जब निवेश प्रस्तावों पर चर्चा होगी।

सेरेमनी का शुभारंभ गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। 29 जुलाई को समापन समारोह में उपराष्ट्रपति उद्यमियों को संबोधित करेंगे। सेरेमनी में प्रदेश भर के उद्यमियों से निवेश प्रस्ताव मांगे गए हैं। पूरे प्रदेश से 40 निवेश प्रस्तावों को सेरेमनी के लिए चुना गया है। इसमें मेरठ से भेजे गए 16 प्रस्तावों में से कुल दो प्रस्तावों का चयन हुआ है, जो गृहमंत्री के समक्ष रखे जाएंगे।

More videos

See All