BJP नेता हत्याकांड का मुख्य आरोपी 3 साल बाद गिरफ्तार, जमीन विवाद में हुई थी हत्या

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बीजेपी नेता रुद्र आर्यन उर्फ बेटू पांडेय हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने 3 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि हत्याकांड के आरोपी राघवेंद्र भार्गव उर्फ बंटी भार्गव पर 20 हजार रुपए का इनाम था, जिसे झांसी रोड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक हत्या का मुख्य आरोपी राघवेंद्र भार्गव उर्फ बंटी भार्गव ने अपने पिता पुरुषोतम भार्गव और भाई कालू के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया था.

पूरा मामला
दरअसल, बीते 2 मई 2017 में जमीनी विवाद को लेकर चल रही रंजिश में बीजेपी नेता बेटू पांडेय की हत्या कर दी गई थी. झांसी रोड थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर ये हत्या हुई थी. बेटू पांडेय अपनी बाइक से जा रहा था, तब पुरुषोत्तम अपने बेटे बंटी और कालू के साथ पहुंचा. इसके बाद तीनों ने रुद्र आर्यन ऊर्फ बेटू को घेरकर गोली मार दी.

2 आरोपियों की पहले ही चुकी है गिरफ्तारी
गोली मारने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. हत्याकांड के दो आरोपी पहली ही गिरफ्त में आ चुके थे, वहीं मुख्य आरोपी बंटी फरार था. इस पर पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. फिलहाल, अब इस गिरफ्तारी के पुलिस अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है.

More videos

See All