विस में मंत्री का एलान, सरकार बना रही नीति, अब स्कूली बसों से बच्चों का जाना-आना होगा सुरक्षित

परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए  सरकार सुरक्षित विद्यालय परिवहन नीति तैयार कर रही है. अब तक स्कूली वाहनों  के लिए कोई मानक नहीं था. अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूली बसों और  छोटे वाहनों से स्कूल भेजते समय सुरक्षा को लेकर चिंता लगी रहती है. इसे  ध्यान में रखते हुए सरकार यह नीति तैयार कर रही है. इस नीति के तहत स्कूली  वाहनों में सुरक्षा के लिए मानक तय किये जायेंगे.
किस तरह के वाहनों को  रखना है, वाहनों में जीपीएस के अलावा और क्या-क्या सुविधाएं होनी चाहिए,  इसके स्पष्ट प्रावधान होंगे. इसके माध्यम से स्कूल प्रबंधन और छोटे वाहनों  को भी रेगुलेट किया जायेगा. परिवहन मंत्री विधानसभा में परिवहन विभाग के  वर्ष 2019-20 के बजट पर सरकार का पक्ष रख रहे थे. सदन ने इसे ध्वनिमत से  पारित कर दिया. मंत्री संतोष कुमार निराला ने सदन को परिवहन  विभाग की योजनाओं की चर्चा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन  योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री ने दलितों को लाभ पहुंचाया है. इसमें हर  पंचायत के तीन एससी व एसटी और दो अत्यंत पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवाओं को  वाहन खरीदने के लिए एक लाख रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है. 

More videos

See All