सांसद ने लिखा पत्र, कहा-आईएसबीटी 17 व मार्केट को जोड़ने का मार्ग खोजें

सांसद किरण खेर ने आईएसबीटी सेक्टर 17 और मोबाइल मार्केट सेक्टर 22 को जोड़ने के लिए कहा है। नगर निगम कमिश्नर केके यादव को पत्र लिखकर सांसद ने कहा है कि अभी लोगों को अंडरपास से होकर जाना पड़ रहा है। इससे कई लोगों को समस्या होती है। वहीं नगर निगम कमिश्नर ने पत्र को यूटी एडिमिनिस्ट्रेशन को आगे भेज दिया है। कमिश्नर ने कहा कि वहां से अनुमति मिलने के बाद काम किया जाएगा।
सांसद ने पत्र में विजय सिंह व उनके साथियों की चर्चा करते हुए कहा कि इन लोगों ने काफी दिन पहले आईएसबीटी सेक्टर 17 और मोबाइल मार्केट सेक्टर 22 को जोड़ने के लिए अपील की थी। इस संबंध में उन लोगों का कहना है कि अंडरग्राउंड जाने में लोगों को काफी समस्या होती है, यदि दोनों ओर से सीधे पैदल आने-जाने के लिए रास्त बना दिया जाए तो लोग आसानी से आ सकेंगे। वहीं दिव्यांगों को भी इससे कोई समस्या नहीं होगी। कमिश्नर का कहना है कि इस रास्ते के निर्माण का अधिकार यूटी एडमिनिस्ट्रेशन के पास है। चीफ इंजीनियर यूटी एडमिनिस्ट्रेशन जांच कर हमें इस संबंध में जो भी रिपोर्ट देंगे उसके आधार पर आगे की रणनीति तैयार होगी।

More videos

See All