PM मोदी ने महाराष्ट्र की 'वारी नारी शक्ति' मुहिम को सराहा, कहा आधुनिक समाज की जरूरत

महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (एमएससीडब्ल्यू) द्वारा महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए 21 दिनों के आषाढ़ी एकादशी वारी (तीर्थयात्रा) मुहिम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की है. एमएससीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहटकर को लिखे एक पत्र में मोदी ने कहा कि उन्हें 'वारी नारी शक्ति' पहल के बारे में जानकर खुशी हुई, जो आधुनिक समाज के समय की जरूरत है. 21 दिनों की तीर्थयात्रा जून अंत में शुरू होती है. इसमें राज्य के विभिन्न भागों से दस लाख से ज्यादा भक्त पैदल जुलूस निकालते हैं. इसमें खास तौर से देहू व अलंदी होते हैं.
इनका करीब 250 किमी लंबे मार्ग पर ग्रामीण लोगों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया जाता है. राह में भक्त भगवान विठोबा व अन्य संतों की महिमा का गान करते हैं और यह जुलूस पंढरपुर, सोलापुर में आषाढ़ी एकादशी के दिन समाप्त होता है, जो इस बार शुक्रवार (12 जुलाई) को पड़ रहा है. इस तीर्थयात्रा को सात सदी से ज्यादा पुराना माना जाता है. यह ब्रिटेन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस में शमिल है.

More videos

See All