एबीवीपी ने मुंबई विश्वविद्यालय के समारोह में आदित्य की मौजूदगी का किया विरोध, 60 गिरफ्तार

आरएसएस के छात्र संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने बृहस्पतिवार को मुंबई विश्वविद्यालय (एमयू) के कल्याण उप-केंद्र के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे की मौजूदगी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। 
एबीवीपी के राज्य सचिव अनिकेत ओवल ने बताया कि ‘समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आदित्य ठाकरे की मौजूदगी से नाखुश थे, क्योंकि वे संवैधानिक पद पर नहीं हैं। 

उन्होंने बताया कि हमारा आंदोलन विश्वविद्यालय और कुलपति के खिलाफ था, जिन्होंने समारोह के लिए ठाकरे को आमंत्रित किया था।’ एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘समारोह को बाधित करने की कोशिश करने के आरोप में एबीवीपी के लगभग 60 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

More videos

See All