जब सीएम नीतीश कुमार को कनपटी पर बंदूक भिड़ाकर किया गया था गिरफ्तार, जानें

बिहार विधान परिषद में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाठी चार्ज से जुड़े एक प्रश्न के जवाब में आपातकाल का दौर याद किया और कहा कि आपात काल के दौरान उन्हें कनपटी पर बंदूक भिड़ाकर गिरफ्तार किया गया था। 
दरअसल विधान परिषद में कांग्रेस के सदस्य प्रेमचंद मिश्रा ने प्रश्न के जरिए आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों पर होने वाले लाठी चार्ज में मैनुअल का पालन नहीं होता है। जवाब में मंत्री बिजेंद्र यादव ने सदन को बताया कि प्रदर्शनकारियों पर लाठी का प्रहार कम से कम हो इसका विशेष ख्याल रखा जाता है, परन्तु जब प्रदर्शनकारी मर्यादा का उल्लंघन करते हैं तो वैसी स्थिति में बल प्रयोग करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को इसके पूर्व चेतावनी भी दी जाती है। इसी क्रम में मंत्री ने प्रेमचंद मिश्रा से कहा कि आपकी सरकार में 1974 के आंदोलन के दौरान हम लोगों पर भी कार्रवाई हुई थी और लाठीचार्ज भी होता था। वे कुछ और कहना चाह रहे थे, इसके पूर्व ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजेंद्र यादव की बात को पुष्ट करते हुए कहा कि उन्हें याद है कि आपातकाल के दौरान उन्हें कनपटी पर बंदूक भिड़ाकर गिरफ्तार किया गया था। 

More videos

See All