नक्सलियों ने TRS नेता राव का किया अपहरण, छत्तीसगढ़ के जंगलों में छिपाकर रखने की आशंका

तेलंगाना राष्ट्र समिति के 45 वर्षीय नेता एन श्रीनिवास राव का नक्सलियों द्वारा अपहरण कर छत्तीसगढ़ में लाने की आशंका जताई जा रही है. तेलंगाना के भद्रादी कोठागुड़म जिले में उनके गृहग्राम कोथुर से बीते सोमवार को अगवा कर लिया गया था. कोठागुड़म छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है, इसका कुछ भाग बीजापुर के चेरला से सटा हुआ है और कुछ भाग सुकमा से मिलता है. ऐसे में ये आशंका जताई जा रही है कि नक्सली टीआरएस नेता को अपहरण के बाद छत्तीसगढ़ लेकर आ गए होंगे.

आखिरी लोकेशन चंदा-कोट्टापदु के जंगलों में मिली थी 

मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय ग्रामीणों की शिकायतों के बाद नक्सलियों ने एन श्रीनिवास राव को अगवा कर लिया था. दो-दिन बीत जाने के बाद भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. ग्रामीणों के मुताबिक श्रीनिवास की आखिरी लोकेशन चंदा-कोट्टापदु के जंगलों में मिली है, जो छत्तीसगढ़ के जंगलों से मिला हुआ है.

दक्षिण सुकमा बॉर्डर वाले इलाके में रखे जाने की आशंका

वहीं अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा इलाके में तैनात नक्सलियों की बटालियन नंबर एक की मदद लेकर तेलंगाना के नक्सलियों द्वारा श्रीनिवास को दक्षिण सुकमा बॉर्डर वाले इलाके में रखे जाने की आशंका है. हालांकि अभी खुफिया एजेंसियां और अन्य विभाग कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हैं. फिलहाल, सभी यही कयास लगा रहे हैं कि हो सकता है कि श्रीनिवास को हिड़मा के नेतृत्व में तेलंगाना के नक्सलियों ने बस्तर में सुरक्षित स्थान पर रखा होगा.

मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय ग्रामीणों की शिकायतों के बाद नक्सलियों ने एन श्रीनिवास राव को अगवा कर लिया था. दो-दिन बीत जाने के बाद भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. ग्रामीणों के मुताबिक श्रीनिवास की आखिरी लोकेशन चंदा-कोट्टापदु के जंगलों में मिली है, जो छत्तीसगढ़ के जंगलों से मिला हुआ है.

दक्षिण सुकमा बॉर्डर वाले इलाके में रखे जाने की आशंका

वहीं अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा इलाके में तैनात नक्सलियों की बटालियन नंबर एक की मदद लेकर तेलंगाना के नक्सलियों द्वारा श्रीनिवास को दक्षिण सुकमा बॉर्डर वाले इलाके में रखे जाने की आशंका है. हालांकि अभी खुफिया एजेंसियां और अन्य विभाग कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हैं. फिलहाल, सभी यही कयास लगा रहे हैं कि हो सकता है कि श्रीनिवास को हिड़मा के नेतृत्व में तेलंगाना के नक्सलियों ने बस्तर में सुरक्षित स्थान पर रखा होगा.
 

More videos

See All