शिमला में पार्किंग समस्या से शहरवासियों को मिलेगी निजात

पहाड़ों की रानी शिमला में पार्किंग की विकराल हो रही समस्या से राहत दिलाने के लिए अब नगर निगम वार्डों में पार्किंग तैयार कर रहा है. इसके लिए नगर निगम ने शिमला जिला प्रशासन के साथ मिलकर स्थानों का चयन किया था. अब जाकर शिमला शहर में 114 स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां पर पार्किंग तैयार की जा सकेगी. ग्रामीण इलाकों में भी पार्किंग के 30 स्थान चिह्नित किए गए हैं. स्टील के ढांचे पर पार्किंग तैयार की जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि पार्किंग की व्यवस्था हो जाने के बाद इससे पूरे शहर को राहत मिलेगी.

राजधानी शिमला में पार्किंग की समस्या बहुत विकराल होती जा रही है. शहर के वार्डों में भी पार्किंग की समस्या लोगों के लिए समस्या बनी हुई है. बता दें कि झंझीड़ी में हुए बस हादसे की एक वजह सड़क किनारे खड़े छोटे वाहन भी थे. इस हादसे के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने शहर में पार्किंग स्थल चिह्नित करने के आदेश दिए थे. फिर जिला प्रशासन और नगर निगम ने मिलकर कई वार्डों में पार्किंग के स्थान चिह्नित किए. अब इस पर आगे की कार्रवाई के लिए चिह्नित स्थलों की सूची परिवहन विभाग को भेजी जाएगी. उनके माध्यम से ही शहर में पार्किंग का निर्माण होगा.

More videos

See All