जिस स्कूल के कमरे में छात्र के ऊपर गिरा था पंखा वहां पहुंचे मनोज तिवारी, पत्रकारों की नो इंट्री

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता बृहस्पतिवार को त्रिलोकपुरी स्थित शारदा सेन राजकीय सर्वोदय स्कूल का जायजा लिया। दिल्ली सरकार के इसी स्कूल में अभी हाल में ही एक छात्र के ऊपर पंखा गिर गया था जिससे उसे गंभीर चोटे आयी हैं। स्कूल का निरीक्षण करने के बाद सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा 25 लाख की लागत से जो नए कमरे बनाए गए हैं ये स्कूल का कमरा भी उन्हीं कमरों में से एक है। इससे कम की लागत में तो लेंटर पर बनी इमारत तैयार हो जाती है, जबकि यह इमारत गार्डर पर बनी है। दिल्ली सरकार ने जितना पैसा स्कूलों के निर्माण पर खर्च किया है उससे तीन गुना कम लागत से हमने निगम के स्कूल बनवाकर तैयार किए हैं। उन्होंने कहा की कक्षा में पंखा गिरना बच्चों के लिए बिल्कुल सुरक्षित नहीं है, अभी तो एक बच्चा घायल हुआ है लेकिन इस तरह की घटना होने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। इस घटना पर हम दिल्ली सरकार से जवाब मांगेंगे, हमने दिल्ली सरकार को स्कूल बनाने से कभी नहीं रोका है लेकिन वह 25 लाख में ऐसे स्कूल भी न बनाएं जिससे बच्चों की सुरक्षा दाव पर लगे। वहीं, शारदा सेन राजकीय सर्वोदय स्कूल में पत्रकारों को जाने से रोक दिया गया। स्कूल के उपप्रधानाचार्य ने कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आदेशानुसार, जिस कमरे में बच्चे के ऊपर पंखा गिरा था वहां पर पत्रकारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कमरे में सिर्फ मनोज तिवारी और विजेंद्र गुप्ता को ही जाने दिया गया।

More videos

See All