जस्टिस रंजीत सिंह आयोग पर टिप्पणी मामले में सुखबीर व मजीठिया हाई कोर्ट में पेश, जमानत स्वीकार

जस्टिस रंजीत सिंह आयोग के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले पर शिअद नेता व पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया हाईकोर्ट में पेश हुए। हाई कोर्ट ने एक-एक लाख के मुचलके पर दोनों की जमानत स्वीकार कर ली है।
हाईकोर्ट ने दोनों की टिप्पणियों पर सख्त टिप्पणी की। कहा, सबको अपने विचार प्रकट करने की आजादी है, लेकिन मर्यादा का ख्याल रखना जरूरी है। जस्टिस अमित रावल ने कहा कि न्यायपालिका का मजाक नहीं उड़ाया जा सकता। दोनों अनुभवी राजनीतिज्ञ इस मामले को आसानी से टाल सकते थे। मामले की अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी।

More videos

See All