गुरु पूर्णिमा पर छुट्टी मांगने पर सीएम बोले, गुरु की पूजा का मतलब दो घंटे अधिक काम करें

गुरु पूर्णिमा पर सरकारी छुट्टी नहीं होगी.  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने बुधवार को कहा कि गुरु की पूजा का मतलब यह नहीं है कि छुट्टी मनाएं.  
गुरु की पूजा का मतलब है  कि दो घंटे अधिक काम करें.  विधान परिषद की  कार्यवाही के दौरान जदयू के सदस्यों ने गुरु पूर्णिमा पर राजकीय अवकाश  घोषित कराने की मांग की, तो मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि कोई पूजा  के नाम पर छुट्टी नहीं मांगें. जिम्मेदारी से अपने दायित्व का निर्वहण  करें. 
जदयू के डॉ संजीव कुमार सिंह ने गुरु पूर्णिमा को राजकीय स्तर  पर आयोजित करने और इस दिन राजकीय अवकाश घोषित करने के संबंध में  ध्यानाकर्षण लाया था. सरकार की ओर से  प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने  जवाब दिया कि छुट्टी का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. 

More videos

See All