ICC World Cup 2019: भारत की हार पर कुमार विश्वास ने किया ट्वीट, 'चल खुसरो घर आपने'

वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड से हारकर टीम इंडिया बाहर हो गई। इसको लेकर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में गुस्सा है। इस बीच आम आदमी पार्टी के बागी नेता और कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। 
विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद कुमार विश्वास के एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हार के बाद त्वरित प्रतिक्रिया में उन्होंने लिखा है- 'चल खुसरो घर आपने...'
वहीं, इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया है- 'बड़ी मुश्किल से जागी थी ज़माने की निगाहों में, उसी उम्मीद के मरने का मातम कर रहा हूँ मैं..!!'
वहीं, अपने अंतिम ट्वीट में कुमार विश्वास ने रविंद्र जडेजा को टैग करते हुए लिखा है- 'हार-जीत जो भी हो पर तुमने दिल जीत लिया प्यारे।'
यहां पर बता दें कि नौ लीग मैचों में सिर्फ एक हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम का सफर न्यूजीलैंड से मिली 18 रनों की हार के साथ बृहस्पतिवार समाप्त हो गया। न्यूजीलैंड की मजबूत गेंदबाजी के सामने 240 रनों का लक्ष्य भी पहाड़ सरीखा लगने लगा। रवींद्र जडेजा (77) और महेंद्र सिंह धौनी (50) ने उस पहाड़ पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन चोटी पर पहुंचने से पहले ही फिसल गए और टीम इंडिया 49.3 ओवर में 221 रन पर ढेर हो गई।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बृहस्पतिवार को बर्मिंघम में दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा। इसका विजेता लॉर्ड्स में रविवार को फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। पहली बार कोई विश्व कप सेमीफाइनल दूसरे दिन खेला जा रहा था और पहले दिन के 46.1 ओवर में 211/5 रन से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड आठ विकेट पर सिर्फ 239 रन बना पाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तीन विकेट रोहित शर्मा (01), विराट कोहली (01) और केएल राहुल (01) पांच रन के कुल योग पर पवेलियन पहुंच चुके थे। महेंद्र सिंह धौनी और रविंद्र जडेजा ने सातवें विकेट के लिए विश्व कप की सबसे बड़ी 116 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत के द्वार तक पहुंचाया पर इनके आउट होते ही यह द्वार अगले चार साल के लिए बंद हो गया।

More videos

See All