Latest News

युवक नींद की गोली खाकर MLA ऑफिस के सामने सोया, विधायक ने उड़ाई हंसी
By
News18
11-Jul-2019

छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के नगरी विधायक और प्रशासन की ढीली कार्यशैली से त्रस्त एक युवक ने विधायक कार्यालय के सामने जान देने की कोशिश की. वहीं, विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने युवक की इस कोशिश को हंसी में उड़ाते हुए इसे विपक्षियों का षड्यंत्र करार दिया. दूसरी तरफ मामले में बीजेपी ने पलटवार करते हुए विधायक पर निशाना साधा है. हालांकि, युवक की जान खतरे से बाहर है.
युवक ने खा ली थी नींद की ढेर सारी गोलियां
युवक के उठाए गए इस घातक कदम से धमतरी जिले में खलबली मच गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय युवक ने नींद की ढेर सारी गोलियां खा लीं और विधायक कार्यालय के सामने जाकर सो गया. इसके बाद जैसे ही लोगों को पता चला तो वह फौरन युवक ओमी तातेड़ को सरकारी अस्पताल ले गए. इलाज के बाद युवक की हालत अब खतरे से बाहर है.
अस्पताल में भर्ती युवक को जब थोड़ा होश आया तब उसने बताया कि एक स्थानीय स्कूल द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है, जिससे बच्चों को खतरा है. इस पर कार्रवाई के लिए उसने तहसीलदार से लेकर कलेक्टर और विधायक तक से शिकायत की, लेकिन कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी से क्षुब्ध होकर युवक ने आत्महत्या की कोशिश की.
युवक ने खा ली थी नींद की ढेर सारी गोलियां
युवक के उठाए गए इस घातक कदम से धमतरी जिले में खलबली मच गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय युवक ने नींद की ढेर सारी गोलियां खा लीं और विधायक कार्यालय के सामने जाकर सो गया. इसके बाद जैसे ही लोगों को पता चला तो वह फौरन युवक ओमी तातेड़ को सरकारी अस्पताल ले गए. इलाज के बाद युवक की हालत अब खतरे से बाहर है.
अस्पताल में भर्ती युवक को जब थोड़ा होश आया तब उसने बताया कि एक स्थानीय स्कूल द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है, जिससे बच्चों को खतरा है. इस पर कार्रवाई के लिए उसने तहसीलदार से लेकर कलेक्टर और विधायक तक से शिकायत की, लेकिन कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी से क्षुब्ध होकर युवक ने आत्महत्या की कोशिश की.
MOLITICS SURVEY
क्या सरकार को हैदराबाद गैंगरेप केस एनकाउंटर की जांच करानी चाहिए?
TOTAL RESPONSES : 14
Caricatures
See more


Raise Your Voice
Raise Your Voice

Suffering From Problem In Your Area ? Now Its Time To Raise Your Voice And Make Everyone Know
Latest News