कम आबादी वाले गांवों में बैंकिंग ग्राहक सेवा केंद्र की मिलेगी सुविधा: सुशील मोदी

 विधानसभा में डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि राज्य में पांच हजार से कम आबादी वाले गांव में बैंकिंग ग्राहक सेवा केंद्र खोले जायेंगे. इन गांवों को चिह्नित करने का काम चल रहा है. इनका संचालन बैंकिंग क्रॉसपोंडेंस (बीसी) के स्तर से किया जायेगा. वर्तमान में राज्य में 18,230 बीसी तैनात हैं, जो सुदूर इलाकों में बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं. 
डिप्टी सीएम बुधवार को शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विधायक जिवेश कुमार समेत अन्य सदस्यों के ध्यानाकर्षण का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में पांच हजार से ज्यादा की आबादी वाले 125 गांव अभी ऐसे बचे हुए हैं, जहां बैंकों की कोई शाखाएं नहीं हैं. इनमें जल्द ही बैंकों की शाखाएं या बैंकिंग ऑउटलेट खोल दिये जायेंगे. सरकार ने अब तक तैयार हो चुके 1073 पंचायत सरकार भवनों में भी शाखाएं खोलने का प्रस्ताव बैंकों को दिया है. 

More videos

See All