लखनऊ से लापता पूर्व सपा विधायक कानपुर में मिले, घूमने को निकले थे

सिद्धार्थनगर जिले के कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विजय पासवान मंगलवार की रात लखनऊ से लापता हो गए। घूमने के लिए वह मंगलवार की रात घर से निकले थे और बुधवार की शाम वह कानपुर में सकुशल मिले। चिनहट पुलिस की टीम उन्हें लेने कानपुर गई है। इस मामले में पूर्व विधायक के भतीजे सुनील पासवान की तहरीर पर लखनऊ के चिनहट थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया है। खबर मिलने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचे।

मंगलवार की रात लगभग एक बजे सपा के पूर्व विधायक विजय पासवान लखनऊ स्थित आवास से टी-शर्ट व लोवर पहनकर घूमने के लिए घर से निकले। उन्होंने मोबाइल आवास पर ही छोड़ दिया था। पूर्व विधायक के मीडिया प्रभारी अब्दुल कलाम के मुताबिक उनके आवास पर वाहन चालक व क्षेत्र के एक कार्यकर्ता लाल खां को सुबह पता चला कि रात में घूमने निकले पूर्व विधायक अभी तक नहीं लौटे। 
उनके मोबाइल पर लगातार घंटी जा रही थी। सुबह 9 बजे चालक ने उनकी पत्नी का फोन रिसीव किया और पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। कलाम के मुताबिक बीते शनिवार को लखनऊ गए थे। एसजीपीजीआई लखनऊ में इलाज कर रहे चिकित्सक का तबादला जयपुर हो गया। लिहाजा वह जयपुर इलाज कराकर सोमवार को रात में पुन: लखनऊ पहुंचे। 

मंगलवार को दोपहर में उनकी बात भी हुई। उन्होंने पत्नी व बच्चों को लखनऊ आने के लिए बोला था। पूर्व विधायक के लखनऊ से लापता होने की सूचना मिलते ही उनके भाई व भतीजे वहां पहुंचकर खोजबीन में जुट गए। 

चिनहट एसओ प्रतीक कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक कानपुर में सकुशल मिल गए हैं। टीम उन्हें लखनऊ लेकर आ रही है। वहीं, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बताया कि कानपुर से पुलिस  टीम पूर्व विधायक को लेकर आ रही है। 

More videos

See All