24 खोखा या सेल कंपनियों पर एफआइआर का आदेश

राज्य में सिर्फ कागज पर कारोबार करने वाली 24 खोखा या सेल कंपनियों का पता चला है. वाणिज्य कर विभाग की जांच में इन फर्जी कंपनियों के स्तर पर बड़ी संख्या में टैक्स चोरी की बात भी सामने आयी है.
बुधवार को वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा बैठक डिप्टी सीएम सह वाणिज्य कर मंत्री सुशील मोदी की अध्यक्षता में विभागीय सभागार में चल रही थी. इस दौरान इन फर्जी कंपनियों की हकीकत सामने आयी. इस पर मंत्री ने इन कंपनियों के खिलाफ तुरंत एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया. 
हालांकि, विभाग ने इसमें शामिल हाजीपुर की छह कंपनियों के खिलाफ पहले ही एफआइआर दर्ज कर चुकी है. शेष 18 कंपनियों पर एफआइआर करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. समीक्षा में यह बात सामने आयी कि इन कंपनियों ने जाली बिल पर 840 करोड़ 92 लाख की टैक्स चोरी कर ली है. इसमें मुख्य रूप से आयरन एंड स्टील, कोयला व रेडिमेड गारमेंट का कारोबार करने वाले फॉर्म शामिल हैं.
 

More videos

See All