ओडिशा को 1000 अरब डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने को लेकर विजन डॉक्यूमेंट जारी

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रदेश को '1000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था' बनाने को लेकर बुधवार को एक विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. विजन डॉक्यूमेंट 'ओडिशा की आर्थिक संभावनाएं' जेएसडब्ल्यू समूह और पीडब्ल्यूसी इंडिया द्वारा तैयार किया गया है. 
रिपोर्ट जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न ओडिशा अपनी निवेश हितैषी नीतियों, बुनियादी ढांचागत जुड़ाव और कुशल मानवशक्ति के माध्यम से इस लक्ष्य को हासिल करने की ओर अग्रसर है.  उन्होंने कहा कि विनिर्माण केंद्र के तौर पर ओडिशा देश के विकास में केंद्रीय भूमिका निभाएगा. 
पिछले तीन दशक में दुनिया की अर्थव्यवस्था में तीन गुनी वृद्धि हुई है और आगे 2050 में इसका आकार दोगुना हो जाने का अनुमान है. 

More videos

See All