क्या खनन घोटाले में फंसेंगे अखिलेश? योगी सरकार सख़्त

उत्तर प्रदेश में अखिलेश राज में हुए खनन घोटाले की जाँच की आँच कई अधिकारियों तक पहुँच रही है। चर्चित आईएएस बी. चंद्रकला, पूर्व आईएएस नेतराम इस मामले में पहले से सीबीआई के घेरे में हैं। बुधवार को सीबीआई ने प्रदेश के बुलंदशहर में बहुचर्चित खनन घोटाला मामले में जिलाधिकारी अभय सिंह के निवास पर छापेमारी की। अभय सिंह काफ़ी समय से सीबीआई के रडार पर थे।
अखिलेश राज में हुए खनन घोटाले व मायावती के समय में हुई सरकारी चीनी मिलों की बिक्री में खेल को लेकर सीबीआई ने बुधवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की। यूपी समेत देश के 17 राज्यों में कई जगहों पर मंगलवार को शुरू हुई छापेमारी बुधवार तक चलती रही। सीबीआई ने बुलंदशहर के डीएम अभय सिंह, राज्य कौशल विकास मिशन के निदेशक विवेक और एक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी के आवास की तलाशी ली और करोड़ों रुपये की नकद व बेनामी संपत्तियों के कागजात जब्त किए हैं। छापेमारी के दौरान बुलंदशहर के डीएम के आवास पर सीबीआई की ओर से नोट गिनने की मशीन मंगाये जाने की भी ख़बर है। इससे पहले मंगलवार को सीबीआई ने मायावती के प्रमुख सचिव रहे पूर्व आईएएस नेतराम व विनय प्रिय दुबे के घर भी छापेमारी की थी। इससे पहले भी सीबीआई फ़रवरी में नेतराम के घर छापा डाल चुकी है।
सरकार का बड़ा कदम, खालिस्तान समर्थित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ पर लगाया बैन
प्रदेश में दो वरिष्ठ आईएएस व एक राज्य सेवा के अधिकारी के घर से भारी मात्रा में नक़दी और बेनामी संपत्तियों के कागजात मिलने के बाद उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।
मौक़े पर मौजूद पुलिसकर्मियों के मुताबिक़,  छापेमारी के दौरान सीबीआई को बड़ी संख्या में नक़दी मिली है। इसके चलते सीबीआई ने नोट गिनने की मशीन मंगवाई। इसके अलावा सीबीआई ने मुरादाबाद में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में महाप्रबंधक शैलेश रंजन के घर पर भी छापा मारा है। सीबीआई की टीम बुधवार सुबह दो वाहनों से डीएम के सरकारी आवास पर छापा मारने पहुँची। एक घंटे की तलाशी के बाद सीबीआई ने नोट गिनने की मशीन मँगवाई। उस दौरान घर पर डीएम अभय सिंह भी मौजूद रहे।
फतेहपुर में तैनाती के दौरान अभय सिंह पर अवैध खनन में लिप्त होने का आरोप लगा था। पाँच महीने पहले ही अभय सिंह को बुलंदशहर का डीएम बनाया गया था। इससे पहले सीबीआई ने अवैध खनन के मामले में बुलंदशहर की पूर्व जिलाधिकारी रहीं बी. चंद्रकला के यहाँ भी छापेमारी कर उनकी करोड़ों की संपति जब्त की थी।

More videos

See All