ममता बनर्जी ने स्वीकारा, सिंगूर में कम हुई है खेती

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को विधानसभा में स्वीकार किया कि हुगली जिले के सिंगूर में खेती में कम हुई है। उन्होंने कहा कि अभी भी पूरी जमीन किसानों को नहीं लौटाई गई है। माकपा के वरिष्ठ नेता सुजन चक्रवर्ती के सवाल में उन्होंने स्वीकार किया कि किसान वहां खेती करना नहीं चाहते। इससे वहां कृषि उत्पादन प्रभावित हुआ है।
2006 में हुगली जिले के सिंगुर में टाटा मोटर्स के नैनो कारखाने के लिए बंगाल की तत्कालीन वाममोर्चा सरकार ने 997.11 एकड़ जमीन अधिग्रहित की थी। कुछ किसान जमीन देने के इच्छुक नहीं थे। उनसे जबरन उनकी जमीन ली गई थी। 400 एकड़ जमीन लौटाने की मांग पर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आंदोलन शुरू किया था।

More videos

See All