हरियाणा में आंगनवाड़ी वर्करों को बड़ी सौगात, सरकार ने किया ये ऐलान

राज्य की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं उनकी सहायिकों को हरियाणा सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने फैसला किया है कि अब इन्हें एक बार का टीए व डीए नहीं बल्कि सरकारी बैठकों में शामिल होने के लिए एक बार से ज्यादा यात्रा एवं दैनिक भत्ता मिलेगा। इस मामले में बात करते हुए हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि सरकार के इस फैसले से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को हर साल 14 करोड़ का फायदा होगा। उन्होंने कहा कि देश सरकार की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कई योजनाओं जैसे आपकी बेटी हमारी बेटी, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, सबला योजना, बाल संरक्षण सर्वे, बाल विवाह निषेध आदि दी गई है।

More videos

See All