75 हजार पदों पर होगी भर्ती, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा

राज्य के बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत युवाओं को 1 लाख रुपये तक का ऋण देने की घोषणा की है। बजट भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष 25 हजार युुवाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 लाख युवाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा और आगामी 5 वर्षों में 1 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किये जायेंगे।
साथ ही बेरोजगारी दूर करने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों के 75 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय भी बढ़ाने की घोषणा की है। इसके तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 7500 रुपये, मिनी कार्यकर्ता को 5750 और सहायिका को 4250 रुपये मानदेय मिलेगा।

More videos

See All