अमेठी में राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं संग की हार की समीक्षा, मीडिया से बनाई दूरी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक दिन के अमेठी दौरे पर हैं। यह पहला मौका है जब लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी अमेठी आए हैं। इस दौरे पर उन्होंने गौरीगंज स्थित निर्मला इंस्टीट्यूट ऑफ विमेन एजुकेशन एंड टेक्नोलॉली परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर हार की समीक्षा की।बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात नहीं की और चुपचाप रवाना हो गए। बैठक के पहले राहुल गांधी गौरीगंज कस्बा स्थित गंगा प्रसाद अग्रहरि के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। गंगा प्रसाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता थे। कुछ दिनों पूर्व ही उनकी मृत्यु हो गई थी।

इसके पहले दिल्ली से वह लखनऊ पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। यहां से वह अमेठी रवाना हो गए।

दरअसल, राहुल गांधी के समक्ष अमेठी में दोबारा पैर जमाने की बड़ी चुनौती है। राहुल को शिकस्त के बावजूद लोकसभा चुनाव में मिले चार लाख से अधिक मतों को सहेजने के साथ ही जनता की नाराजगी की उस नब्ज को भी पकड़ना होगा, जिससे उन्हें यह दिन देखना पड़ा। साथ ही जनता के बीच यह मैसेज भी देना होगा कि वे अमेठी के लोगों को लेकर फिक्रमंद हैं।  

More videos

See All