सपना चौधरी पर टिप्पणी कर फंसे दिग्विजय चौटाला,मिला कारण बताओ नोटिस

भाजपा में शामिल हुईं हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी पर टिप्पणी कर जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सपना पर टिप्पणी करने को लेकर महिला आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है. राज्य महिला आयोग ने उनसे दो दिनों में जवाब मांगा है. आयोग चेयरपर्सन ने कहा कि यदि दिग्विजय ने 2 दिन में सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के साथ आयोग को लिखित में माफीनामा नहीं भेजा तो डीजीपी को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की जाएगी.

बता दें कि दिग्विजय चौटाला ने सिरसा में कहा था कि सपना अब ठुमके लगाकर भाजपा के लिए वोट मांगेगी.  राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन ने कहा कि उन्होंने सपना चौधरी पर अभद्र टिप्पणी की है. यह महिलाओं का अपमान है. कोई भी व्यक्ति अपनी आजादी से कोई भी फील्ड चुन सकता है.

More videos

See All